सीएम खट्टर के दौरे की तैयारियां जांची

पंचकूला – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दो दिसंबर को पंचकूला में दौरे को लेकर पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक, अंबाला मंडल के आयुक्त विवेक जोशी,  उपायुक्त गौरी पराशर जोशी, डीसीपी मनवीर सिंह, एडीसी मुकुल कुमार, एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया,  कालका रिचा राठी व अन्य अधिकारियों ने प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने सेक्टर-एक में नव निर्मित लघु सचिवालय परिसर के प्रशासनिक भवन भाग-11 एवं बहु मंजिला पार्किंग स्थल का दौरा कर प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि हरियाणा के वित्त, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री कैप्टन अभिमन्यु व परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया कि अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया, मुख्य सचेतक एवं पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता व कालका की विधायक लतिका शर्मा इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि होंगे।