सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए नेता क्या जानें गरीबी

अहमदाबाद— गुजरात चुनाव की अपनी रैलियों में कांग्रेस पर लगातार हमले कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए नेता भला क्या जानेंगे कि गरीबी क्या होती है। गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए सोमवार को पाटन में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे पीएम ने कहा कि हम किसानों के बीच जाकर कृषि महोत्सव कराते हैं। हम अमीरों की सहायता नहीं करते। गर्मियों के दौरान मैं पैरेंट्स के पास जाता हूं और उनसे अपने बच्चों को शिक्षित करने की अपील करता हूं। वे क्या अंबानी के बच्चे हैं? नहीं, वे गरीबों के बच्चे हैं, लेकिन सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए कांग्रेस के नेता भला क्या जानेंगे कि गरीबी क्या होती है। पीएम ने कहा कि हमारे किसान भाई कड़ी मेहनत करके आलू उगाते हैं। अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो फिर इसकी कोई जरूरत नहीं रह जाएगी, क्योंकि उनके नेता आलू को फैक्टरी में उगाने की बात कहेंगे।

हमें नसीहत की जरूरत नहीं

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के दखल को पूरी तरह से घृणित बताया। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पाकिस्तान की भारत के आंतरिक मामलों में किसी प्रकार की दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पाकिस्तान के भारत में आतंक के बढ़ावे को हम सब जानते हैं, इसलिए हमें पाकिस्तान की नसीहत की जरूरत नहीं है। बीजेपी अपने दम पर चुनाव लड़ सकती है। हमें अपने गणतंत्र पर गर्व है। इस अनुचित बयान की निंदा करता हूं।