हरियाणा में एक और निर्भया शिकार

हिसार में पांच साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, ग्रामीणोें का हल्ला

चंडीगढ़— हरियाणा में निर्भया कांड की तर्ज पर एक पांच साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। हरियाणा के हिसार में मासूम बच्ची की रेप कर हत्या कर दी गई। आरोपी ने हैवानियत की हदें पार करते हुए बच्ची के प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डालकर उसकी हत्या कर दी। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि रेपिस्ट ने शनिवार रात बच्ची को उसके घर से अगवा कर लिया, निर्दयतापूर्वक रेप किया और बर्बरता की इंतेहा पार करते हुए बच्ची के प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डालकर उसे यूं ही मरने के लिए छोड़ दिया। पुलिस ने बच्ची की लाश का पोस्टमार्टम करवाया, जिसमें रेप और टॉर्चर की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्ची की मौत बर्बरतापूर्वक प्राइवेट पार्ट में लकड़ी के चलते हुई। बच्ची के गर्भाशय और आंत जख्मी पाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची के कंधों, कमर और नाक पर भी जख्म के निशान थे। बच्ची की गर्दन से भी खून निकल रहा था। रविवार सुबह जब परिवार वाले जागे और बच्ची को नहीं पाया तब उन्हें बच्ची के गायब होने का पता चला। तभी एक स्थानीय व्यक्ति ने उन्हें बताया कि उनके घर से कुछ ही दूरी पर एक बच्चे का शव खून में लथपथ पड़ा हुआ है। हिसार पुलिस एसपी ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का आदेश दे दिया है। गांववाले इस बर्बर घटना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन पर बैठ गए और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग करने लगे। विरोध स्वरूप गांववालों ने सभी दुकानें बंद कर दीं और सड़क पर भी जाम लगा दिया। बच्ची के परिवार वालों ने भी चेतावनी दी है कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता, तब तक वे बच्ची के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण, रेप और हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

मासूम को हर हाल में दिलाएंगे न्याय

हिसार — हरियाणा के  वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने उकलाना में पांच साल की मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की निंदा करते हुए इसे मानवता को शर्मसार करने वाली घटना करार दिया और कहा कि दुष्कर्म पीडि़ता को हर हालत में न्याय दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस दर्दनाक घटना पर संज्ञान लेते हुए इसकी जांच एसआईटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) से करवाने के निर्देश दिए हैं।