अगस्त तक काम करते रहेंगे 214 पूर्व पटवारी

शिमला— प्रदेश में पटवारियों के खाली पदों के चलते सेवानिवृत्त पटवारियों की नियुक्ति को वर्तमान सरकार ने आगे बढ़ाया है। इस पर कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसले के बाद मंगलवार को राजस्व विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। राजस्व विभाग मौजूदा समय में 214 सेवानिवृत्त पटवारियों की सेवाएं विभिन्न जिलों के पटवार सर्किलों में ले रहा है। इनकी सेवाओं को नए पटवारियों की नियुक्ति तक जारी रखा जाएगा। नए पटवारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम इन दिनों चल रहा है, जा ेकि अगस्त में पूरा होगा। इसके बाद विभाग में नए पटवारियों को तैनाती दे दी जाएगी और तब सेवानिवृत्त पटवारियों की सेवाओं को समाप्त कर दिया जाएगा। मौजूदा समय में राज्य के कांगड़ा जिला में सबसे अधिक सेवानिवृत्त पटवारी काम कर रहे हैं। इनकी संख्या 95 बताई जा रही है, जोकि आगे भी अपनी सेवाएं देते रहेंगे।  इसके अलावा सोलन जिला में सात, हमीरपुर में 23, मंडी जिला में 33, कुल्लू जिला में तीन, शिमला जिला में छह, सिरमौर में एक, चंबा जिला में सात, बिलासपुर में 18 तथा ऊना जिला में 21 सेवानिवृत्त पटवारियों को पटवार सर्किलों का काम संभाला गया है। लाहुल व किन्नौर में कोई भी पूर्व पटवारी नहीं रखा गया है।