आउटसोर्स कर्मियों ने मांगी स्थायी नीति

चंबा— आउटसोर्स कर्मचारी संघ की चंबा जिला इकाई ने सरकार से प्रदेश के डेढ़ हजार आउटसोर्स कर्मचारियों के भविष्य को संवारने के लिए ठोस नीति निर्धारित करने की मांग उठाई है। संघ का कहना है कि इस मांग को लेकर वे पिछले पांच वर्षों से संघर्षरत हैं, लेकिन सिवाय आश्वासनों के कुछ भी हासिल नहीं हो पाया है। मगर अब प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद उम्मीद जगी है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगवाई वाली सरकार इस मांग को व्यावहारिक रूप देकर राहत प्रदान करेगी। रविवार को मुख्यालय में संपन्न आउटसोर्स कर्मचारी संघ की बैठक में इस मुद्दे पर गहनता से विचार-विमर्श कर भविष्य की रणनीति तय की गई। बैठक में आउटसोर्स कर्मचारियों को पेश आ रही मुश्किलों पर भी चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला प्रधान हरेंद्र सिंह व सचिव ललित शर्मा ने की। बैठक में फैसला लिया गया कि अपनी मांगों को व्यावहारिक रूप देने की मांग को लेकर जल्द विस उपाध्यक्ष के अलावा विधायकों से मुलाकात की जाएगी। बैठक में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि विभिन्न विभागों में सरकारी कर्मचारियों के समक्ष सेवाएं देने के बावजूद अभी आउटसोर्स कर्मचारियों का भविष्य संवारने को लेकर कोई पहल नहीं हो पाई है। जिस कारण आउटसोर्स कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर खासे चिंतित हैं।  उन्होंने सरकार से जल्द आउटसोर्स कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई है। संघ की आगामी बैठक दस फरवरी को आयोजित की जाएगी। बैठक में देवराज, विक्रम, सोनू ठाकुर, तनेश कौर, हरि सिंह, राधा कुमारी व संदीप ठाकुर समेत काफी तादाद में सदस्य मौजूद रहे।