आखिरी ओवरों में शानदार वापसी

साउथ अफ्रीका ने पहले दिन छह विकेट पर बनाए 269 रन, अश्विन ने झटके तीन विकेट

सेंचुरियन— साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट के नुकसान पर 269 रन बना लिए हैं। कप्तान फॉफ डु प्लेसिस 24 और केशव महाराज दस रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत की ओर से ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तीन और इशांत शर्मा ने एक विकेट लिया। साउथ अफ्रीका की ओर से एडन मार्करम ने सबसे ज्यादा 94 रन बनाए, वहीं हाशिम अमला ने 82 रन की पारी खेली। आखिरी सेशन में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की। इस सेशन में भारत को चार विकेट मिले। साउथ अफ्रीका के दो बल्लेबाज रन आउट हुए। भारत को टी के बाद पहली सफलता इशांत शर्मा ने दिलाई। उन्होंने एबी डि विलियर्स को बोल्ड कर दिया। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने सीधे थ्रो पर हाशिम अमला को रन आउट कर दिया। फिर अश्विन ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक को उनकी पहली ही गेंद पर स्लिप में कोहली के हाथों कैच कराया। भारत ने अंतिम एकादश में तीन बदलाव किए। बल्लेबाजों के मुफीद पिच को देखते हुए लोकेश राहुल को शिखर धवन की जगह और इशांत शर्मा को भुवनेश्वर कुमार की जगह शामिल किया। वहीं ऋद्धिमान साहा को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया, उनकी जगह पार्थिव पटेल को विकेटकीपिंग के लिए उतारा गया।