आग से दो मंजिला मकान जलकर स्वाह

सलूणी – उपमंडल की भांदल पंचायत के दिगोड़ी गांव में गुरुवार रात्रि आग लगने से आठ कमरों का दोमंजिला मकान जलकर राख हो गया। आग की इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान का आकलन लगाया है। आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।  उपमंडलीय प्रशासन की ओर से तहसीलदार अजय पराशर, हलका कानूनगो नाजिर हुसैन व बीडीसी मेंबर योगराज गौतम ने शुक्रवार सवेरे दिगोड़ी गांव का दौरा कर प्रभावित परिवार से मुलाकात कर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को दस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है। जानकारी के अनुसार दिगोड़ी गांव के जीतू पुत्र ज्ञानू के दोमंजिला के ऊपरी हिस्से में अचानक आग भड़क गई। मकान को आग से घिरता देख अंदर सोए पारिवारिक सदस्यों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकलकर जान बचाई। प्रभावित परिवार के मदद हेतु चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बेकाबू आग पर काबू पाने का प्रयास आरंभ किया। मगर देखते ही देखते मकान की ऊपरी मंजिल जलकर राख हो गई। मकान की पहली मंजिल को भी आग से काफी नुकसान हुआ है। इस घटना में प्रभावित जीतू की जिंदगी भर की जमा-पूंजी राख के ढेर में तबदील होकर रह गई है। पंचायत प्रभावित जीतू को वैकल्पिक तौर पर आवासीय सुविधा देने को लेकर जुटी हुई है। उधर, तहसीलदार सलूणी अजय पराशर ने बताया कि प्रभावित परिवार को दस हजार रुपए की फौरी राहत देने के साथ ही हलका पटवारी को नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।