आजाद-हेप्तुल्ला संग पांच को उत्कृष्ट सांसद अवार्ड

नई दिल्ली – राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, सदन की पूर्व उप सभापति डा. नजमा हेप्तुल्ला तथा बीजू जनता दल सांसद भर्तृहरि महताब समेत पांच नेताओं को उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार के लिए चुना गया है। भारतीय संसदीय ग्रुप की एक विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा सांसद रही डा. नजमा ए. हेपतुल्ला को वर्ष 2013 के लिए, भाजपा के ही लोकसभा सांसद हुक्मदेव नारायण यादव को वर्ष 2014 , कांग्रेस के राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आज़ाद को वर्ष 2015 के लिए, तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य दिनेश त्रिवेदी को वर्ष 2016 तथा बीजू जनता दल के लोकसभा सांसद महताब को वर्ष 2017 के लिए उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले सर्वश्री चंद्रशेखर , मनमोहन सिंह , प्रणब मुखर्जी, सोमनाथ चटर्जी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, अरुण जेटली , सुषमा स्वराज, शरद पवार, शरद यादव तथा पी चिदंबरम आदि सांसदों को इस पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।