आज होगी बारिश, पर कहीं-कहीं

किसानों-बागबानों की दिक्कतें बढ़ीं, कैसे बच पाएंगी फसलें

शिमला – प्रदेश में सूखे की मार झेल रहे किसानों-बागबानों को मंगलवार को भी अंबर से राहत बरसने की कम ही उम्मीदें हैं। मंगलवार को प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया गया है, मगर आज भी बादल एक-दो जगह बरस कर छंट जाएंगे। ऐसे में सूखे की मार झेल रहे किसानों-बागबानों को बारिश-बर्फबारी के लिए अभी और इंतजार करना होगा। विंटर सीजन के दौरान जनवरी का आधे से अधिक महीना ड्राई बीत चुका है। जनवरी में अभी तक आसमान से एक बूंद पानी की नहीं बरसी है। राज्य में दिसंबर के दौरान नाममात्र बारिश हुई है, जिससे प्रदेश में कृषि व बागबानी संकट में है। मौसम की बेरुखी किसानों-बागबानों पर भारी पड़ रही है। पिछले साल ओलावृष्टि ने कृषि व बागबानी पर जमकर कहर बरपाया था। इसका असर उत्पादन पर भी पड़ा था। अब प्रदेश में चल रहे ड्राई स्पैल ने किसानों-बागबानों की कमर तोड़कर रख दी है। किसानों-बागबानों पर मौसम की जमकर मार पड़ रही है, जिसे लेकर किसान-बागबान खासे चिंतित हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान से किसानों व बागबानों में नई ऊर्जा का संचार हुआ था, मगर मंगलवार को भी किसानों-बागबानों को राहत मिलने की कम ही संभावनाएं जताई जा रही हैं। प्रदेश के एक-दो जगह छोड़कर शेष हिमाचल के अधिकतम तापमान में पहले के मुकाबले एक से चार डिग्री तक की गिरावट आई है, जबकि न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी रिकार्ड की गई है। प्रदेश में सोमवार को भी मौसम शुष्क बना रहा। शिमला व कल्पा को छोड़कर शेष हिमाचल के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हमीरपुर के अधिकतम तापमान में सबसे अधिक चार डिग्री की गिरावट आंकी गई है।

फिर जनवरी में कोई संभावना नहीं

मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि मंगलवार को राज्य में एक-दो जगह बारिश होगी। 24 जनवरी को केवल पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो जगह बारिश की संभावना है। इसके बाद जनवरी में बारिश की कोई उम्मीद नहीं है, जो किसानों-बागबानों की दिक्कतें बढ़ा सकता है।