आधार की सुरक्षा को टू-लेयर सिक्योरिटी

नई दिल्ली– आधार डाटाबेस में लीक की न्यूज रिपोर्ट के कुछ दिनों बाद यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने बुधवार को नया टू-लेयर सेफ्टी सिस्टम-वर्चुअल आईडी बनाने और लिमिटेड केवाईसी जारी किया है। इन दोनों उपायों से आधार यूजर्स की प्रिवेसी पहले से और पुख्ता हो जाएगी। वर्चुअल आईडी की वजह से किसी भी आधार नंबर के ऑथेंटिकेशन के वक्त आपको अपने आधार नंबर को शेयर करने की जरूरत खत्म हो जाएगी। इस तरह आधार ऑथेंटिकेशन पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाएगी। वर्चुअल आईडी एक 16 अंकों वाली संख्या होगी, जो ऑथेंटिकेशन के लिए आधार नंबर की जगह इस्तेमाल होगी।