आस्ट्रेलियन ओपन; जोकोविच हालेप-फेडरर की चौथे दौर में एंट्री

मेलबर्न— विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सिमोना हालेप ने तीन मैच अंक बचाते हुए और टखने के दर्द पर काबू पाते हुए अमरीका की लौरेन डेविस को शनिवार को मैराथन संघर्ष में  4-6 6-4 15-13 से हराकर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम आस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया, जबकि पुरुषों में गत चैंपियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और छह बार के विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने भी अपना अभियान आगे बढ़ाते हुए चौथे दौर में स्थान बना लिया। शीर्ष वरीयता प्राप्त रोमानिया की हालेप ने निर्णायक सेट में जबरदस्त संघर्ष किया और और अपने चौथे प्रयास में अपनी सर्विस पर जीत हासिल कर मैच रॉड लेवर एरेना में तीन घंटे और 44 मिनट में समाप्त कर दिया। दूसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने अपने 20वें ग्रैंड स्लेम खिताब की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाते हुए फ्रांस के रिचर्ड गास्के को दो घंटे में 6-2 7-5 6-4 से पराजित कर दिया और अब उनकी अगली भिड़ंत 85वीं रैंकिंग के हंगरी के मार्टन फुकसोविक्स से होगी। यहां छह बार चैंपियन रह चुके और इस बार 14 वीं वरीयता प्राप्त जोकोविच ने स्पेन के अल्बर्ट रामोस विनोलास दो घंटे 21 मिनट में 6-2 6-3 6-3 से हराया। जोकोविच का क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाने के लिए 58वीं रैंकिंग के दक्षिण कोरिया के ह्योन चुंग से मुकाबला होगा] जिन्होंने एक और उलटफेर में चौथी सीड जर्मनी के एलेग्जेंडर ज्वेरेव को 5-7 7-6 2-6 6-3 6-0 से हराकर बाहर कर दिया।  अमरीका की मैडिसन कीज ने 104वीं रैंकिंग की रोमानिया की एना बोगदान को 6-3 6-4 से हराकर चौथे दौर में जगह बना ली।  कमबैक क्वीन रूस की मारिया शारापोवा को पूर्व नंबर एक जर्मनी की एंजेलिक केर्बर के हाथों 64 मिनट में 1-6 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। पुरुषों में पांचवीं सीड आस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने फ्रांस के एड्रियन मनारिनो को दो घंटे आठ मिनट में 6-4 6-2 7-5 से हराकर चौथे दौर में स्थान बना लिया। थिएम का अगला मुकाबला अमरीका के टेनिस सेंडग्रेन से होगा।