एक नजर

हिम-स्खलन में एक सैनिक की मौत

टोक्यो  — मध्य जापान में मंगलवार को ज्वालामुखी फटने के बाद हुए हिम-स्खलन की चपेट में आकर एक जापानी सैनिक की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए। रक्षा मंत्री इत्सुनोरी ओनोदेरा ने बताया कि घायलों में छह लोग जापान की एसडीएफ के सदस्य हैं जो शीतकालीन प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रहे थे।

कोविंद-मोदी का नेताजी को नमन

नई दिल्ली — राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्री कोविंद ने ट््वीट कर कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें मेरा नमन। वे हमारे सबसे  लोकप्रिय राष्ट्रनायकों और स्वतंत्रता संग्राम के महानतम सेनानियों में से एक हैं। श्री मोदी ने ट््वीट कर सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी।

लंदन में गैस रिसाव से अफरा-तफरी

लंदन — मध्य लंदन में मंगलवार को भारी गैस रिसाव के बाद चेयरिंग क्रॉस ट्रेन स्टेशन बंद कर दिया गया तथा नजदीकी नाइट क्लबों और होटलों से को खाली करा लिया गया।  पुलिस ने राजधानी के मध्य स्थित ट्राफलगर स्क्वायर की ओर जाने वाली सड़क को बंद कर दिया। लोगों को उस इलाके में ना जाने की भी सलाह दी गई