एचआरटीसी बस ड्राइवर से मारपीट

नम्होल — जिला बिलासपुर के डोली दग शेच के पास शिमला  से आ रही पठानकोट डिपो की बस को पीछे से आ रही गाड़ी में सवार लोगों ने रुकवा कर चालक के साथ बदसलूकी व थप्पड़ जड़ दिए। चालक का कहना है कि वे चार-पांच लोग थे। यात्रियों के बीच-बचाव करने से वह बचे। चालक-परिचालक ने फोन कर पठानकोट डिपो के आरएम को सूचित किया। पठानकोट डिपो के आरएम ने इसकी सूचना बिलासपुर आरएम को दी।  बिलासपुर आरएम पवन शर्मा ने बताया कि मारपीट व थप्पड़ के मामले का फोन उन्हें आया था जिसकी वह कारवाई कर रहे हैं खबर लिखे जाने तक नम्होल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई में जुटी थी।