कर्मचारियों-पेंशनरों को डीए की अधिसूचना जारी

शिमला— भारतीय प्रशासनिक सेवा कॉडर के अधिकारियों, प्रदेश सरकार के कर्मचारियों के साथ सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी हिमाचल सरकार ने महंगाई भत्ता दे दिया है। जयराम सरकार बनते ही इस बारे में घोषणा हुई थी, जिस पर शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गई । वित्त विभाग ने आदेश जारी करते हुए महंगाई भत्ता जनवरी महीने से देने को कहा है, जो फरवरी के वेतन में इन सभी को मिलेगा। प्रशासनिक सेवा कॉडर के अधिकारियों का महंगाई भत्ता एक फीसदी बढ़ा है, जबकि कर्मचारियों व पेंशनरों के भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। प्रशासनिक अधिकारियों की शेष बढ़ोतरी पहले ही हो चुकी है। सभी वर्गों को तीन फीसदी महंगाई भत्ता देने से राज्य सरकार पर सालाना 300 करोड़ रुपए से अधिक का बोझ पड़़ेगा, क्योंकि अकेले कर्मचारियों पर ही 135 करोड़ के आसपास का अतिरिक्त बोझ पड़ता है। राज्य में डेढ़ लाख के करीब नियमित कर्मचारी हैं, जबकि पेंशनरों की संख्या दो लाख से ज्यादा की हो चुकी है। कर्मचारियों व पेंशनरों का डीए अभी 134 फीसदी था, जिसे बढ़ाकर 137 फीसदी किया गया है। जनवरी का जो वेतन इन वर्गों को मिलेगा, वह फरवरी में नकद दिया जाएगा। यह महंगाई भत्ता जुलाई 2017 से देय था। जुलाई से दिसंबर तक के महंगाई भत्ते की राशि कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जाएगी। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ पारिवारिक पेंशन लेने वाले लोगों को भी महंगाई भत्ते की किश्त जुलाई से जारी कर दी गई है। पेंशनरों को जुलाई से मिलने वाला डीए एकमुश्त फरवरी की पेंशन में दिया जाएगा।