कैरियर रिसोर्स

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

यूनियन  बैंक ऑफ इंडिया द्वारा निम्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

पद – फॉरेक्स अफसर,इंटेग्रेटिड ट्रेजरी अफसर।

रिक्तियां – 100,

शैक्षणिक योग्यता – परास्नातक डिग्री अथवा फाइनांस/मैथेमेटिक्स/स्टेटिस्टिक्स/ कॉमर्स में विशेषज्ञता के साथ स्नातक/परास्नातक डिग्री।

आयु  सीमा – 23 से 35 वर्ष।

आवेदन की अंतिम तिथि – 13 जनवरी, 2018.

आवेदन प्रक्रिया –  इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और मौजूद दिशा निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।

चयन का आधार –  ऑनलाइन परीक्षा/समूह वार्तालाप/व्यक्तिगत साक्षात्कार।

वेबसाइट देखें – unionbankofindia.co.in

संघ लोक सेवा आयोग

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा निम्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

पद – असिस्टेंट लीगल एडवाइजर, असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, असिस्टेंट प्रोफेसर।

रिक्तियां – 9.

शैक्षणिक योग्यता – स्नातक डिग्री/संबंधित ट्रेड में स्नातक डिग्री के साथअन्यनिर्धारित योग्यताएं व अनुभव।

आवेदन पहुंचने की अंतिम तिथि- 12 जनवरी, 2018.

आवेदन शुल्क – एससी/एसटी/पीएच/ महिला वर्ग के लिए निशुल्क तथा अन्य वर्ग के लिए 25 रुपए।

आयु सीमा – 35/40/43/55 वर्ष पदानुसार वर्ष (पदानुसार)।

आवेदन प्रक्रिया –  इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और मौजूद दिशा निर्देशों के अनुसार 11 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद उसका प्रिंटआउट आगामी चयन प्रक्रिया सुरक्षित रख लें।

वेबसाइट देखें – www.upsc.gov.in

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निम्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

पद – फायर स्टेशन आफिसर, सब-फायर आफिसर और जूनियर लेक्चरर असिस्टेंट।

रिक्तियां- 282.  शैक्षणिक योग्यता – आठवीं पास से लेकर परास्नातक डिग्री(पदानुसार)।

आयु  सीमा -17 से 42 वर्ष।

आवेदन करने की अंतिम तिथि -22 जनवरी, 2018. आवेदन शुल्क – 13 रुपए, 18 रुपए, 25 रुपए, 35 रुपए, 50 रुपए, 75 रुपए, 100 रुपए और 150 रुपए (पद एवं वर्गानुसार अलग-अलग)।

आवेदन प्रक्रिया- इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद उसका प्रिंटआउट आगामी चयन प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।

वेबसाइट देखें – www.hssc.gov.in