खाई में गिरी कार, एक की मौत

राजनगर— चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर फोलगत के समीप एक कार के अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरने से महिला की मौत हो गई, जबकि पति व बच्ची को चोटें आई हैं। कार में तीन लोग सवार थे। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने दोपहर बाद हादसे में मारी गई महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार चंबा से हमलोग की ओर जा रही कार फोलगत गांव से कुछ पीछे शिव मंदिर के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे जा गिरी। परिणामस्वरूप इसमें सवार सुमित पुत्र सुरिंद्र शर्मा, शालिनी शर्मा पत्नी सुमित शर्मा व बेटी टिया घायल हो गई। कार को गिरता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को उठाकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा पहुंचाया। मेडिकल कालेज में शालिनी शर्मा ने घावों की ताव को न सहते हुए दम तोड़ दिया। बाद में हादसे की सूचना पाते ही ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के बाद मेडिकल कालेज आकर घायलों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में भादंसं की धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज किया है। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर चंबा जितेंद्र चौधरी ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले कर दिया गया है। इस हादसे को लेकर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है।