गायिका ममता का हत्यारा गिरफ्तार

चंडीगढ़— हरियाणा पुलिस ने भजन गायिका ममता शर्मा की हत्या के मामले में उसके सहयोगी आरोपी मोहित तथा संदीप को गिरफ्तार किया है। गत 14 जनवरी से लापता ममता की हत्या कर शव रोहतक जिला के बनियानी गांव के खेतों में फेंक दिया। ममता के सहयोगी मोहित ने ही ममता शर्मा की चाकू मारकर हत्या की। इस वारदात में उसके साथी संदीप को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। रोहतक के पुलिस अधीक्षक पंकज नैन ने शनिवार को यहां बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गांव बनियानी के खेतों में एक महिला की लाश पड़ी हुई है। पुलिस ने जांच में पाया गया कि शव ममता शर्मा की है जो जागरण में गायकी का काम करती थी। ममता शर्मा गत 14 जनवरी से लापता थी। उसके बेटे भारत के बयान पर अभियोग थाना कलानौर में दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि मृतका के गले पर वार करके हत्या की गई है। मोहित (27)करीब तीन साल से ममता शर्मा के साथ काम करता था और उसके सभी कार्यक्रमों में वह साथ रहता था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ममता तथा उसके बीच कई दिनों से अनबन चली आ रही थी। रंजिशन उसने  ममता से छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में संलिप्त दूसरे आरोपी संदीप को गिरफ्तार किया है। अपराध में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद कर ली है। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड मांगा जाएगा।