गुरुग्राम में आशा वर्कर्ज ने फूंका पीएम का पुतला

गुरुग्राम – हड़ताल के तीसरे दिन सोमवार को आशाकर्मियों ने यहां प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंका। आशा वर्कर्ज पिछले 13 दिनों से धरने पर हैं और 27 जनवरी से चार दिन की हड़ताल पर हैं। सोमवार को आशाकर्मी प्रधान मीरा देवी की अध्यक्षता में लघु सचिवालय पर इकट्ठा हुई और सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक धरना दिया। बाद में वहां से चलकर सोहना चौक से होते हुए नारे लगाते हुए पुरानी कचहरी के मोर चौक पहुंची। उन्होंने गोल दायरा बनाकर पीएम का पुतला जलाया। हड़ताली आशाकर्मियों की प्रमुख मांगों में स्थायी करने और न्यूनतम वेतन देने की मांगें शामिल हैं। इस अवसर पर वक्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार की महिला विरोधी नीतियों की घोर आलोचना करते हुए कहा कि ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का नारा देने वाले सरकार में बैठे लोग कहां हैं? वे आकर आशा वर्कर्ज की सुध क्यों नहीं ले रहे। आशा भी इस देश एवं प्रदेश की बेटियां हैं, जो मात्र 1000 रुपए प्रति माह में 24 घंटे काम कर रही हैं। आशाओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं होगा, हड़ताल जारी रहेगी।