गुरु संत श्री रविदास के रंग में रंगा चंबा

चंबा — जगतगुरु संत श्री रविदास जी महाराज का 641वां प्रकाशोत्सव जिला मुख्यालय में बड़ी धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर मंगलवार को शहर में शोभायात्रा निकाली गई व नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। बड़े पैमाने पर पुरुष-महिलाओं व बच्चों ने विभिन्न तरह के परिधानों में सज-धज कर अपनी खुशी का इजहार किया। शोभायात्रा में संत श्री रविदास जी के जीवन पर आधारित झांकियां निकाली गइर्ं। गुरुद्वारा धड़ोग से निकाली गई इस शोभायात्र ने पूरे शहर की परिक्रमा की। शोभायात्रा के दौरान पुरुषों व महिलाओं की अलग-अलग टोलियों ने भजन कीर्तन कर शोभयात्रा की शान को ओर भी बढ़ा दिया। इस मौके पर विभिन्न समाज सेवी संगठनों सहित श्रद्धालुओं द्वारा भजन कीर्तन कर गुरु संत श्री रविदास का गुणगान किया। शोभायात्रा के बाद शुक्रवार को सुबह नौ बजे निशान सहिब रस्म अदा की जाएगी। उसके बाद आसा-दी-वार, कीर्तन भोग आरती श्रद्धा सुमन व प्रबुध विचारकों द्वारा गुरु की महिमा को लेकर प्रवचन किया। बाद दोपहर एक बजे गुरु के अटूट लंगर का आयोजन भी किया गया। वहीं पिछले 14 दिन से चल रहे गुरु ग्रंथ साहिब का सहज पाठ का समापन भी होगा। बुधवार को सजने वाले कीर्तन दरबार में लुधियाना के भाई अरविंद सिंह नूर गुरु महिमा का गुणगान करेंगे। बुधवार को इस राज्य स्तरीय समारोह में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।