गोल्ड के लिए घुमारवीं में प्रैक्टिस

हरियाणा के पहलवान सुनील ने कोच योगराज से लिए टिप्स

घुमारवीं— हरियाणा के सुनील का चयन आस्ट्रेलिया में होने वाली कॉमनवैल्थ गेम्स में इंडिया टीम के लिए हुआ है। सुनील भारत की ओर से 84 किग्रा वर्ग भार में विरोधी टीमों के पहलवानों से भिड़ेगा। मेलबर्न में अप्रैल में होने वाली कॉमनवैल्थ गेम्स की रेस्लिंग चैंपियनशिप में इंडिया की झोली में गोल्ड डालने के लिए अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुनील ने घुमारवीं में पसीना बहाया। हरियाणा सोनीपत के सुनील ने घुमारवीं में करीब एक सप्ताह कोच योगराज से टिप्स लिए। योगराज से कुश्ती के दांवपेंच की बारीकी सीखने के बाद सुनील हरियाणा के लिए रवाना हो गए, जहां वह कॉमनवैल्थ गेम्स की तैयारियों में जुटे अन्य खिलाडि़यों के साथ इंडिया कैंप में भाग लेंगे। सुबह व शाम के दो सेशनों में सुनील चार-चार घंटे प्रैक्टिस कर रहे हैं। योगराज ने बताया कि युवा पहलवान सुनील से कॉमनवैल्थ गेम्स में सोना जीतने की उम्मीद है। प्रतिभावान सुनील कॉमनवैल्थ गेम्स की तैयारियों में जुटा है। इंटरनेशनल पहलवान सुनील ने कोच योगराज की कोचिंग में सब-जूनियर एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था। 2017 में ताइवान में सब-जूनियर एशियन चैंपियनशिप में योगराज ने बतौर कोच इंडिया टीम का प्रतिनिधित्व किया था, जिसके बाद इंटरनेशनल पहलवान सुनील योगराज की कोचिंग के मुरीद हो गए।