छछरौली में नरेंद्र डाबला को दी विदाई

मुनानगर — भारतीय जनता पार्टी मंडल छछरौली द्वारा जगाधरी विधानसभा के लिए नियुक्त शताब्दी विस्तारक नरेंद्र डाबला का मंडल स्तरीय विदाई समारोह रेस्ट हाउस छछरौली में आयोजित किया गया। विदाई समारोह में हरियाणा विधानसभा स्पीकर कंवरपाल ने शिरकत की व जगाधरी विधानसभा के शताब्दी विस्तारक नरेंद्र डाबला को हार डालकर व सम्मान स्वरूप शाल भेंट कर  सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शताब्दी विस्तारक नरेंद्र डाबला ने लगभग आठ माह का समय हमारे हलके में लगाया है, जो कि प्रशंसनीय है। नरेंद्र डाबला ने अपना कार्य अच्छे तरीके से किया है और वही कार्य की गति हमने आगे भी कायम रखनी है।  हमें बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना है। इस मौके पर मंगत राम भीलपुरा व सुलेखचंद कश्यप, ओम प्रकाश अरोड़ा, मुकेश दमोपुरा, सुशील मित्तल व शिवकुमार लेदी, कपिल मनीष गर्ग, चमन लाल चगनौली, डा. राजकुमार अत्री व मंडल खबरची राजेश भारद्वाज कोट, मोहित गर्ग, नैब गनौला, कल्याण सिंह चुहड़पुर, जगदीश धीमान, फूल सिंह, प्रीतम सिंह, राजेश, राजकुमार कश्यप सहित भाजपा मंडल के केंद्र प्रमुख उपस्थित थे।