छह आतंकी-सात रेंजर्स मार जवानों ने मनाया सेना दिवस

जम्मू  – जम्मू-कश्मीर में सेना ने ऑपरेशन ऑल आउट जारी रखते हुए 70वें आर्मी दिवस के अवसर पर सोमवार को एलओसी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुंछ में सात पाकिस्तानी रेंजर्स को ढेर कर दिया, जबकि कई पाकिस्तानी रेंजर्स इस कार्रवाई में घायल हुए हैं। इससे पहले सोमवार सुबह सेना ने उड़ी सेक्टर में घुसपैठ कर रहे छह आतंकियों को मार गिराया था। गौर हो कि शनिवार को पाकिस्तान द्वारा एलओसी पर की गई फायरिंग में एक भारतीय जवान शहीद हो गया था, जिसके जवाब में सेना ने यह कार्रवाई की है। एक वरिष्ठ आर्मी ऑफिसर ने बताया कि आर्मी ने पुंछ जिला के मेंढर सेक्टर में एलओसी के पास जगलोट एरिया में पाकिस्तान की कार्रवाई का जोरदार जवाब दिया, जिसका परिणाम यह रहा कि सात पाकिस्तानी सैनिक ढेर हो गए। पाकिस्तान सेना की तरफ से भी इस कार्रवाई की पुष्टि की गई है। हालांकि उसने मरने वाले अपने सैनिकों की संख्या चार ही बताई है। साथ ही उसने पाकिस्तानी गोलीबारी में तीन भारतीय जवानों के शहीद होने की बात भी कही है। हालांकि सेना के अधिकारियों ने साफ कहा कि इस अभियान में भारतीय जवानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इससे पहले सुरक्षाबलों ने सोमवार तड़के उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ सटे उड़ी ( बारामुला) सेक्टर में घुसपैठ के एक प्रयास को नाकाम बनाते हुए जैश-ए-मोहम्मद के छह आत्मघाती आतंकियों को मार गिराया। ये आतंकी 18 सितंबर, 2016 को उड़ी ब्रिगेड मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले को दोहराने के लिए आ रहे थे। उस हमले में 19  सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे। राज्य पुलिस महानिदेशक डा एसपी वैद्य ने उड़ी सेक्टर में जैश के छह आत्मघाती आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि ये सभी एक बड़ा हमला करने के लिए विशेष तौर पर सरहद पार से आ रहे थे, लेकिन सेना और पुलिस के संयुक्त कार्यदल ने इन्हें एलओसी पर ही मार गिराया। फिलहाल पूरे इलाके में सुरक्षाबलों ने अपना अभियान जारी रखा हुआ है।

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने दी चेतावनी

सेना दिवस के मौके पर भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने एक बार फिर पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना घुसपैठियों की मदद करती रहती है। अगर हमें मजबूर किया गया तो और मजबूत कार्रवाई करेंगे। इसके साथ ही जनरल रावत ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर भी चेताया। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके इस्तेमाल में हमें सावधानी बरतनी चाहिए।