जिला में 47660 ने गटकी दो बूंद जिंदगी

चंबा— पल्स पोलियो अभियान के पहले चरण में रविवार को जिला के विभिन्न पोलियो बूथों पर 47660 नौनिहालों ने दो बूंद जिंदगी की गटकी। जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों की रिपोर्ट के मुताबिक जिला में पल्स पोलियो अभियान की प्रतिशतता 88 फीसदी रही। रविवार सवेरे विधायक पवन नैयर ने अस्पताल परिसर में स्थित पोलियो बूथ पर नौनिहाल को दवा पिलाकर विधिवत तरीके से अभियान की शुरूआत की। इस मौके पर सीएमओ चंबा डा. वाईडी शर्मा और जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. रामकमल भी मौजूद रहे। रविवार को अभिभावकों में नौनिहालों को पोलियो खुराक पिलाने को खासा उत्साह देखा गया। शहर के विभिन्न पोलियो बूथों पर नौनिहालों को दवा पिलाने के लिए अभिभावक लाइनों में खडे होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। स्वास्थ्य विभाग ने पल्स पोलियो अभियान के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिला के प्रवेश द्वारों पर भी बूथ स्थापित किए हुए थे ताकि कोई भी नौनिहाल पोलियो की खुराक पीने से वंचित न रह जाए। जानकारी के अनुसार चंबा जिला में पल्स पोलियो अभियान के सफल आयोजन हेतु कुल 542 पोलियो बूथ स्थापित किए गए थे। स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न खंडों में 0 से 5 वर्ष के 54160 नौनिहालों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा था। रविवार को पोलियो की खुराक पीने से वंचित नौनिहालों को आगामी दो दिनों तक डोर टू डोर अभियान के जरिए दवा पिलाकर सौ फीसदी लक्ष्य को हासिल किया जाएगा।