टीएमसी में एक साल के अंदर बनेगी सराय

 तपोवन— डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा के सुदृढ़ीकरण के विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि दो सौ बिस्तरों वाले एमसीएच यूनिट के लिए 40 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। यह कार्य महीने में आरंभ करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों के साथ आने वाले लोगों के लिए टांडा अस्पताल में 2.5 करोड़ रुपए की लागत से सराय भवन का निर्माण किया जाएगा और यह कार्य एक वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। मंगलवार को तपोवन में प्रदेश, लैबोरेटरी तकनीशियन एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्वास्थ्य शिक्षा, आयुर्वेद और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों का सुदृढ़ीकरण कर चिकित्सकों, अन्य रिक्त पद भरकर सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। प्रदेश में स्थापित होने वाले एम्स में सभी प्रकार की आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होने के साथ-साथ प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों का भी सुदृढ़ीकरण कर आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने चिकित्सकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे मरीजों के प्रति व्यवहार संवेदनशील और सौहार्दपूर्ण रखें।