तस्करी का खेल

मनीषा चंदराणा (ई-मेल के मार्फत)

राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने दिल्ली से हांगकांग जाने वाले विमान में सवार जेट एयरवेज की एयर होस्टेस को 3.2 करोड़ की मुद्रा  संग धरा है। यह कालेधन के बदले सोना लाने की साजिश का ही हिस्सा था। संदिग्ध वस्तुओं की तस्करी करने वाले यात्रियों को इस तरह से धरा जाता रहा है। ऐसी घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ रही हैं। विमान कंपनियों को अपने कर्मचारियों पर कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है, क्योंकि कल को इस तरह से अन्य घातक सामान लाने की भी आशंका बनी रहती है। इस तरह का गोरखधंधा और न फैले, इसके लिए संबंधित विभागों और संस्थाओं को अब और सजग होना पड़ेगा।