दिल्ली में गोंपा झांकी की रिहर्सल आज

शिमला— दिल्ली के राजपथ पर मंगलवार को हिमाचल के लाहुल-स्पीति जिला की गोंपा झांकी की रिहर्सल की जाएगी। भाषा एवं संस्कृति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गोेंपा की झांकी पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। इस झांकी के स्वरूप को दिल्ली के कारीगरों द्वारा ही तैयार किया गया है। उल्लेखनीय है कि दिसंबर माह में भारत सरकार की ओर से हिमाचल से गोंपा झांकी को राष्ट्रीय स्तर के गणतंत्र दिवस पर चयन किया गया था। भाषा संस्कृति विभाग की निदेशक रूपाली ठाकुर ने बताया कि भाषा कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से दो झांकियों के मॉडल प्रदेश की ओर से रक्षा मंत्रालय को सौंपे गए थे। इसमें एक झांकी हिमाचल के नृत्य की थी और दूसरा मॉडल गोंपा का था। वहीं दिसंबर के अंतिम माह में ही इस झांकी को बनाने का कार्य भी शुरू हो गया था। प्रदेश से भाषा संस्कृति विभाग से 15 सदस्यीय टीम दिल्ली में इस झांकी को तैयार करने के लिए कारीगरों के साथ मौजूद रही। इस झांकी की रिहर्सल दिल्ली के राजपथ पर अन्य राज्यों की झांकियों के साथ की जाएगी। भाषा संस्कृति विभाग की निदेशक व विभाग के अधिकारी रिहर्सल में हिस्सा लेंगे।