धुलारा स्कूल में छात्रों को समझाया वोट का मोल

सिहुंता – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहुंता की एनएसएस इकाई के तत्त्वावधान में पूर्ण राज्यत्व दिवस एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पाठशाला के छात्रों ने कस्बे में रैली निकालकर लोगों को लोकतांत्रिक प्रणाली में मतदाता व मतदान का महत्त्व बताया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों के लिए भाषण व नारा लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस प्रभारी रणजीत चौहान की देखरेख में किया गया। पाठशाला के प्रिंसीपल पवन कुमार ने छात्रों को पूर्ण राज्यत्व दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छात्रों से भविष्य में अपने मत का सही प्रयोग करके देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में आह्वान किया। इस मौके पर बीएलओ सिहुंता रजनी देवी, पवन मैहरा और सुपरवाइजर लव चौहान भी मौजूद रहे। उधर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुलारा में भी पूर्ण राज्यत्व और राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर कार्यकारी प्रिंसीपल महेंद्र पाल की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्त्रम में छात्रों ने भाषण के जरिए चुनाव आयोग के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के प्रयासों को सराहा। इस दौरान माक पोल भी करवाकर छात्रों को मतदान का महत्त्व व तरीका बताया गया। इधर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुलेल में भी पूर्ण राज्यत्व व आठवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। प्रिंसीपल बलविंद्र सिंह गुलेरिया की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक रिटायर्ड कैप्टन शालिग राम ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम में सुपरवाइजर सूर्या कुमार, बीएलओ ओंकार, सुभाष व आलमगिर भी मौजूद रहे। यह जानकारी टूरिज्म ट्रेनर धीरज महाजन ने दी।