नालदेहरा में क्रशर का चालान

कागज न दिखाने पर कार्रवाई, 350 मीट्रिक टन बजरी पकड़ी

शिमला – शिमला से करीब 30 किलोमीटर दूर नालदेहरा से कुछ दूरी पर बडमैण क्षेत्र में एक क्रशर बिना मंजूरी चल रहा था। मौके पर पुलिस ने छापा मारकर इस क्रशर को लेकर पूछताछ की, जिसमें पुलिस को यहां संबंधित मंजूरी के कागजात पेश नहीं किए जा सके। शिमला के माइनिंग अधिकारी ने पूरी पड़ताल के बाद इसका चालान काटा। पुलिस से मिली सूचना के अनुसार यहां क्रशर मालिक मौके पर नहीं मिला। किसी मुनीष नामक व्यक्ति के नाम पर क्रशर है, परंतु उसके पास जरूरी मंजूरी नहीं थी। यहां पुलिस ने 350 मीट्रिक टन बजरी पकड़ी है, जिसे अवैध रूप से क्रश किया गया था। बडमैण क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों में यहां निर्माण सामग्री यहीं से भेजी जाती है, वहीं कई अन्य क्षेत्रों को भी यहां से ट्रकों में बजरी जाती है। शिमला पुलिस के डीएसपी दिनेश शर्मा ने यहां टीम के साथ धावा बोला, जहां जरूरी कागजात की तफतीश की गई, मगर कागजात नहीं मिले। पुलिस ने सुन्नी के एसएचओ के साथ यहां कार्रवाई की। बडमैण में क्रशर तो मंजूर है, परंतु इसकी जरूरी मंजूरी लंबे समय से रिन्यू नहीं हो सकी है। ऐसे में पुलिस को मौके पर कागजात चाहिए थे, जो नहीं दिए जा सके और चालान काट दिया गया। डीएसपी दिनेश शर्मा के मुताबिक जिला के अन्य क्षेत्रों में भी आने वाले दिनों में इस तरह की धरपकड़ की जाएगी।