परिवहन मंत्री-प्रबंधन संग मिलकर करेंगे काम

धर्मशाला — प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में गठित भाजपा की सरकार से नए युग का सूत्रपात हुआ है। अब परिवहन मंत्री और प्रबंधन के साथ मिलकर एचआरटीसी को बुलंदी पर ले जाने का कार्य किया जाएगा। बुधवार को हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने नगरोटा और धर्मशाला में संघ से जुड़े नए सदस्यों को बधाई देते हुए यह बात कही। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश को गोविंद ठाकुर के रूप में दृढ़ संकल्पी परिवहन मंत्री मिलने से एचआरटीसी कमियों में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री ने शिमला और धर्मशाला में परिवहन मजदूर संघ की समस्याआें और विषयों को भी पूरी गंभीरता के साथ सुना है। लंबे समय से परिवहन प्रबंधन, सरकार और कर्मचारियों के मध्य जो सपंर्क समाप्त हुआ था, अब वह फिर से शुरू हो पाएगा। शंकर सिंह ठाकुर ने कहा कि टायर्ड और रिटायर्ड अधिकारियों को हटाकर भी प्रदेश सरकार ने एक अच्छा संदेश दिया है। नगरोटा और धर्मशाला में हुई बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, संजीव ठाकुर, चमन लाल, प्यार सिंह, सीता राम, महेंद्र सिंह, योगेश धीमान, पुरुषोत्तम लाल, मनजीत कौर, संजय कुमार, सुनील कटोच आदि मौजूद रहे।