पाक प्रधानमंत्री ने आतंकी हाफिज को बताया बेगुनाह

नई दिल्ली— पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने 26/11 के हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को ‘साहिब’ कहते हुए बुधवार को बताया कि पाकिस्तान में हाफिज सईद ‘साहिब’ के खिलाफ कोई केस नहीं है। इसके चलते उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा सकती है।  पाक पीएम ने यह बात पाकिस्तान के न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कही। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा कि कार्रवाई उस व्यक्ति पर की जा सकती है, जिसके खिलाफ कोई केस दर्ज हो। अब्बासी ने यह बात तब कही, जब उनसे हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सवाल पूछा गया। अपने विदेश मंत्री के उकसावे वाले बयान के बावजूद पाक पीएम ने भारत और पाकिस्तान के बीच किसी युद्ध की आशंका से इनकार किया है। अब्बासी ने कहा कि हमने हमेशा कहा है कि भारत के साथ बातचीत के दरवाजे हमेशा खुले हैं। बीते दिनों पाकिस्तान और अमरीका के बीच रिश्तों में आई खटास के बाद अब्बासी ने कहा कि अमरीकी सेना के साथ बातचीत अब भी जारी है। बता दें कि अपने न्यू ईयर ट्वीट में अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि हजारों करोड़ की मदद के बाद भी पाकिस्तान ने आतंकवाद पर उन्हें सिर्फ धोखा दिया है।