पीएम बताएं, सीजेआई के घर क्यों भेजा अपना विशेष दूत

नई दिल्ली— कांग्रेस ने उच्चतम न्यायालय के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों के संवाददाता सम्मेलन कर देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) दीपक मिश्रा की कामकाज की शैली को कटघरे में खड़ा किए जाने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा के मुख्य न्यायाधीश से मिलने उनके घर जाने पर सवाल उठाया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के शनिवार को मुख्य न्यायाधीश के निवास स्थान- 5, कृष्ण मेनन मार्ग जाने के कुछ घंटे बाद ही कहा कि प्रधानमंत्री को देश के मुख्य न्यायाधीश के निवास पर अपना विशेष दूत भेजने का कारण बताना चाहिए। उन्होंने ट््वीट किया कि प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा मुख्य न्यायाधीश के निवास 5-कृष्णा मेनन मार्ग गए हैं। प्रधानमंत्री को अपने विशेष दूत को मुख्य न्यायाधीश के घर भेजने का कारण बताना चाहिए। इससे पहले श्री मिश्रा ने कहा कि वह न्यायमूर्ति  मिश्रा को नए साल की बधाई देने तथा नए निवास स्थान पर आने के लिए बधाई देने गए थे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह मुख्य न्यायाधीश से नहीं मिल सके, क्योंकि वह (मुख्य न्यायाधीश) पूजा कर रहे थे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को ही सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले के ट्रायल जज बीएच लोया की मौत के मामले की उच्चतम न्यायालय में उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की थी। संवाददाता सम्मेलन में अपनी बात रखने वाले चारों न्यायाधीशों ने भी इस मुद्दे को मुख्य न्यायाधीश के साथ मतभेदों का एक प्रमुख कारण बताया था। उधर भारतीय जनता पार्टी ने यह कहते हुए कांग्रेस की आलोचना की है कि विपक्ष इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहा है।