पीओ सैल टीम ने दबोचा उद्घोषित अपराधी

चंबा – पीओ सैल की टीम ने अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी परस राम पुत्र हरि सिंह वासी गांव करडेउ को गिरफ्तार कर हवालात के पीछे धकेल दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  अदालती आदेशों की अवमानना को लेकर तीसा थाना में धारा 174ए के तहत एक और मामला दर्ज किया गया है। दोपहर बाद आरोपी को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश किया गया। जहां अदालत ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जानकारी के अनुसार परस राम के खिलाफ अपनी माता के साथ मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाने को लेकर तीसा थाना में वर्ष 2011 में मामला दर्ज किया गया था। मामले में जमानत पर छूटने के बाद से परस राम पेशियां भुगतने अदालत नहीं आ रहा था। अदालत ने परस राम की गैर हाजिरी का कड़ा संज्ञान लेते हुए वर्ष 2015 में उसे उद्घोषित अपराधी करार दे दिया। पुलिस के पीओ सैल की टीम अदालती आदेशों के बाद से परस राम की तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच मंगलवार को पीओ सैल की टीम को परस राम के चंबा में होने की सूचना मिली। पीओ सैल के मुख्य आरक्षी हमिद मोहम्मद, आरक्षी रविंद्र व नितेंद्र और महिला आरक्षी रीना राय ने परस राम के ठिकाने पर दबिश देकर उसे दबोच लिया। पीओ सैल ने मामले से जुड़ी कागजी औपचारिकताएं पूरी कर परस राम को अदालत से रिमांड पर लेने के बाद तीसा पुलिस थाना टीम को सौंप दिया है। पुलिस परस राम से पूछताछ कर रही है। उधर, एएसपी चंबा वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने पीओ सैल की टीम द्वारा अदालत से उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है।