बल्यूट सभा सचिव चार दिन के रिमांड पर

हमीरपुर – करोड़ों के घोटाले में गिरफ्तार दि बल्यूट सहकारी सभा के सचिव पृथी चंद को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। न्यायालय ने इसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। हालांकि पुलिस ने कोर्ट से सात दिन का रिमांड मांगा था। अब आरोपी 24 जनवरी तक पुलिस रिमांड में रहेगा। पूछताछ के दौरान मामले से जुड़े कई और नाम सामने आ सकते हैं। करोड़ों रुपए का घोटाला करने के बाद सचिव दस महीने से अंडरग्राउंड था। इसके शनिवार के दिन पठानकोट से पकड़ा गया है। अब पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करेगी। बल्यूट सभा के सचिव ने डेढ़ करोड़ रुपए का घोटाला किया है। इसके साथ ही 60 लाख रुपए के फर्जी ऋण बांटे हैं। सभा के ऑडिट में भी इस बात का खुलसा हो चुका है। इसके बाद पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया था। मामला दर्ज होने से पहले ही सभा सचिव परिवार सहित गायब हो गया। पुलिस ने इसे पकड़ने के लिए कई जाल बिछाए, लेकिन  पठानकोट से इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर रमन कुमार ने बताया कि आरोपी को 24 जनवरी तक पुलिस रिमांड मिला है। इस दौरान आरोपी से गहन पूछताछ होगी।