बल्लेबाजों के पिटने पर हायतौबा की जरूरत नहीं

सेंचुरियन — केपटाउन टेस्ट में 72 रन की हार के बाद भारतीय बल्लेबाजी के दूसरी पारी में शर्मनाक समर्पण पर टीम इंडिया को हर तरफ से सलाह मिल रही है, लेकिन कप्तान विराट कोहली का मानना है कि इस पर हाय तौबा की जरूरत नहीं है और टीम के पास वापसी करने का पर्याप्त अनुभव है। वहीं, अजिंक्या रहाणे की जगह के बारे में कप्तान विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले कहा कि यह कितनी अजीब बात है कि कुछ ही हफ्तों या पांच दिनों में चीज कैसी बदल गई। पहले टेस्ट मैच से पहले किसी ने नहीं सोचा था कि रहाणे को टीम अंतिम एकादश में होना चाहिए और अब अचानक अन्य विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।