बिना खाता खुलवाए भी लोग निकालें पैसे

हमीरपुर— अब डाकघरों में ग्राहक 31 मार्च, 2018 तक बिना खाता खुलवाए विभिन्न योजनाओं में जमा राशि को निकाल सकेंगे। डाक विभाग ने बचत खाता खुलवाने की तिथि को 15 जनवरी से बढ़ाकर पहली अप्रैल कर दिया गया है। प्रधान डाकघर हमीरपुर के प्रवर अधीक्षक भवानी प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पहली अप्रैल, 2018 के बाद सेविंग योजनाओं का पैसा निकालने के लिए बचत खाता अनिवार्य होगा। लिहाजा डाक विभाग की इस छूट का उपभोक्ताओं को काफी फायदा मिलेगा। विभाग ने डाकघर की छोटी बचत योजनाओं के निवेशकों को सेविंग खाता खोलने के समय में छूट दे दी है। हाल में डाक विभाग ने सभी डाकघरों को नोटिस भेजकर यह सूचना दी गई है। नोटिस के तहत सेविंग योजनाओं में जमा धन को निकालने के लिए बचत खाता खुलवाने की तिथि 15 जनवरी से बढ़ाकर पहली अप्रैल की है। ऐसे में 31 मार्च तक बचत योजनाओं का पैसा बिना खाता खुलवाए भी मिल जाएगा। भवानी प्रसाद ने बताया कि जमा निकासी को ऑनलाइन के दायरे में लाने के लिए संचार मंत्रालय से मिले निर्देशों के बाद विभाग इसकी तैयारी में जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि संचार मंत्रालय से आए निर्देशों में साफ कहा गया है कि डाक विभाग की किसी भी योजना में निवेश का कोई भी भुगतान ग्राहकों को चेक द्वारा नहीं किया जा सकेगा। भवानी प्रसाद ने बताया कि अब इस निर्धारित अवधि के बीच ग्राहकों को जल्द से जल्द खाता खुलवाना होगा। निवेश के लिए डाक विभाग की ओर से सुकन्या समृद्धि योजना, सावधि जमा, मंथली इन्कम स्कीम, पीपीएफ व किसान विकास पत्र सहित विभिन्न योजनाएं संचालित की गई हैं। इन योजनाओं की अवधि पूर्ण होने ग्राहकों को भुगतान चेक के माध्यम से किया जाता था, लेकिन अब डाक विभाग ऐसा नहीं करेगा। इसके लिए सभी खातों को आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा। बचत खाता खुलवाने की प्रक्रिया में पासपोर्ट साइज फोटोज व आधारकार्ड की अनिवार्यता की गई है। खाता खुलवाने पर खाताधारकों को मैसेज अलर्ट की सुविधा दी जाएगी।