बिलासपुर में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का सिंथेटिक ट्रैक

बिलासपुर— बिलासपुर की गोबिंदसागर झील किनारे अंतरराष्ट्रीय स्तर का सिंथेटिक ट्रैक विकसित होगा। दिल्ली की नामी कंपनी हिंदोस्तान स्टील वर्क कंस्ट्रक्शन ट्रैक का निर्माण करेगी। इसके लिए टेंडर भी हो चुके हैं। अगले पंद्रह से बीस दिन के अंदर निर्माण कार्य की कवायद शुरू हो जाएगी। खास बात यह है कि देश के विभिन्न राज्यों में निर्मित सिंथैटिक ट्रैक के मुकाबले बिलासपुर के लुहणू खेल परिसर में बनने जा रहा ट्रैक दस गुना बेहतर होगा। इंटरनेशनल एथलेटिक फेडरेशन से अप्रूवड इस सिंथेटिक टै्रक के निर्माण कार्य के लिए अफ्रिका से इंजीनियर आएंगे। जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग बिलासपुर के खेल अधिकारी श्यामलाल कौंडल ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह बड़े गौरव की बात है कि बिलासपुर में एक साथ जल, थल और वायु तीनों तरह की स्पोर्ट्स का आयोजन किया जा सकता है, जिसके लिए एक्सक्लूसिव ग्राउंड मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि आठ करोड़ रुपए की लागत से तैयार किए जाने वाले इस सिंथेटिक ट्रैक के लिए विभाग के पास पहली किश्त के रूप तीन करोड़ रुपए की राशि पहुंच चुकी है, जबकि जैसे-जैसे कार्य होता रहेगा तो बजट भी जारी होगा। बताया जा रहा है कि अगले 15 से 20 दिन में इस ट्रैक का कार्य शुरू हो जाएगा। ट्रैक का निर्माण कार्य अफ्रीका के इंजीनियरों की देख-रेख में किया जाएगा। खेल अधिकारी के अनुसार यहां 400 मीटर सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण किया जाएगा।