भदरोया में महिला से पकड़ी नशे की खेप

ठाकुरद्वारा— थाना इंदौरा के तहत भदरोया में एक महिला से  52 ग्राम चरस ,190 कैप्सूल व साढ़े तीन ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल यूनिट कांगड़ा के डीएसपी प्रेम सिंह ने अपनी टीम के साथ भदरोया में छापामारी कर नशे की खेप पकड़ी है। नशे के साथ पकड़ी गई रेखा पत्नी सरदारी लाल वासी भदरोया को हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। सनद रहे इस महिला का पति  पहले भी कई बार नशे  के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है तथा उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी हुई थी।