भ्रष्टाचार एक सामाजिक वायरस

लीमा —पोप फ्रांसिस ने लैटिन अमरीकी देश पेरू की यात्रा के दौरान भ्रष्टाचार की कड़ी निंदा करते हुए इसे सामाजिक ‘वायरस’ करार दिया है।  पोप ने राष्ट्रपति प्रेडो पाब्लो कुजिंस्की के साथ मुलाकात के बाद भ्रष्टाचार को एक सामाजिक वायरस बताया है। हालांकि श्री कुजिंस्की के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। रोमन कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप ने यहां के प्रेजिडेंशियल पैलेस के बाहर कहा कि इस सामाजिक संकट को दूर करने के लिए बहुत ध्यान देने और सहायता करने की जरूरत है … यह एक ऐसी लड़ाई है जिसमें हम सभी शामिल हैं…