मीना जसवाल देवदार प्रिंसेस

चंबा – पर्यटन निगम के खजियार स्थित होटल देवदार में नववर्ष के मौके पर विभिन्न कायक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को निगम प्रबंधन की ओर से होटल के प्रबंधक विकास दत्ता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। नववर्ष के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान देवदार प्रिंसेस का ताज मीना जसवाल के सिर पर सजा। दीपक व पूनम को बेस्ट कपल डांसर चुना गया। अजय दास बेस्ट मेल डांसर और आरती बेस्ट फीमेल डांसर चुनी गई। किड्स के सिंगिंग कंपीटिशन में हर्षलु को बेस्ट सिंगर चुना गया। इसके साथ ही मीनाक्षी, अदिति व जूही ने भी सुरीली आवाज से कई बेहतरीन नगमे पेश किए। होटल के प्रबंधक विकास दत्ता ने उपस्थित प्रतिभागियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। होटल प्रबंधक की बेहतरीन मेजबानी ने प्रतिभागियों का दिल लूट लिया। इस मौके पर देवदार होटल का तमाम स्टाफ  मौजूद रहा।