मेडिकल कालेज चंबा को दी डायलिसिस सेंटर की सौगात

बीपीएल परिवारों को मिलेगी निःशुल्क सुविधा

चंबा – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मेडिकल कालेज चंबा को डायलिसिस सेंटर की सौगात प्रदान की है। इस सेंटर में बीपीएल मरीजों को डायलिसिस सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। एपीएल से संबंधित मरीजों को सुविधा किफायती दामों पर मिलेगी। उन्होंने यह घोषणा सोमवार को परिधि गृह परिसर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में की। उन्होंने कहा कि चंबा जिला के माथे से पिछडे़पन का दाग मिटाने के लिए अब केंद्र व प्रदेश सरकार मिलकर काम करेंगी। उन्होंने कहा कि चंबा में विकास योजनाओं के लिए उदारता से धन उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने चंबा जिला के पिछडे़पन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण ही चंबा विकास की दौड़ में पिछड़कर रह गया। मगर अब भाजपा ने चंबा को पुराना वैभव लौटाने का संकल्प उठाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजना में विकास योजनाओं को मूर्तरूप दिया जाएगा। जिला में शिक्षा व स्वास्थ्य के अलावा रोड क्नेक्टिविटी में सुधार लाकर जिला को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने चुनावों में भाजपा को अपार सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि भाजपा अब इसका कर्ज जिला में विकास की एक नई इबारत लिखकर अदा करेगी। जनसभा को सांसद शांता कुमार ने भी संबोधित किया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार, विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज के अलावा विधायक विक्रम जरयाल, पवन नैयर, जिया लाल कपूर व जिला भाजपा प्रधान डीएस ठाकुर व जिला भाजपा महामंत्री जय सिंह ठाकुर मौजूद रहे।