मैथ्यूज दोबारा श्रीलंका के कप्तान

श्रीलंकाई बोर्ड ने जताया भरोसा, वनडे-टी-20 टीमों की मिली कमान

कोलंबो— आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को छह महीने के बाद एक बार फिर से श्रीलंकाई टीम का सीमित ओवरों का कप्तान बनाया गया है। वह अब 2019 विश्वकप तक इस पद पर बने रहेंगे। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। मैथ्यूज को दिनेश चांडीमल की जगह सीमित ओवरों का कप्तान बनाया गया है। हालांकि चांडीमल टेस्ट में टीम की कमान संभालना जारी रखेंगे। मैथ्यूज ने पिछले साल जुलाई में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। श्रीलंका ने पिछले पांच महीनों के दौरान चार अलग-अगल कप्तान बदले थे और अब उसने मैथ्यूज को फिर से इस पद पर नियुक्त किया है। मैथ्यूज ने 2009 में श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और मौजूदा समय में वह टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। श्रीलंका के लिए पिछला साल काफी खराब रहा था और टीम को 29 मैचों में से 23 वनडे मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। श्रीलंकाई टीम अब मैथ्यूज के नेतृत्व में 17 जनवरी से शुरू हो रहे त्रिकोणीय सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी।