मोरनी में सूक्ष्म उधार निवेश योजना पर प्रशिक्षण

मोरनी  — हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा खंड मोरनी में सूक्ष्म उधार निवेश योजना पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजना किया गया। इस प्रशिक्षण में विभिन्न गांवो से आए करीब 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रथम दिवस एक जनवरी को प्रशिक्षण में सूक्ष्म उधार निवेश योजना के फायदे तथा इसको पूरा करने के स्तरों पर विस्तार से चर्चा की। सूक्ष्म उधार निवेश योजना का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूह के वित्तीय संसाधनों का सही उपयोग तथा उसके आधार पर सही निर्णय लेने की क्षमता का विकास करना है। इस योजना के उपयोग से स्वयं सहायता समूह न केवल ग्राम सगठन तथा बैंक से ऋण लेने का पात्र हो जाता है बल्कि इसका उपयोग कर के गाँव के सामाजिक और आर्थिक संसाधनों की पहचान हो जाती हैए उसके आधार पर आर्थिक व् सामाजिक विकास के विभिन्न तरीको को अपनाते हुए विकास किया जा सके। दूसरे दिन सभी प्रतिभागियों को ग्राम बहलों तथा उड्यों में ले जाकर वास्तविक अभ्यास कराया गया ताकि प्रतिभागी वास्तविक परिस्थियों में इस अभ्यास को आसानी से कर सके तथा आने वाली चुनोतियों के लिए तैयार रहें।