मोहित ने धर्मशाला में मनाया नया साल

धर्मशाला – हिमाचल के सोलन जिला के नाहन के रहने वाली बालीवुड में छाए सुरीली आवाज के जादूगर मोहित चौहान नए वर्ष का इस्तकबाल करने के लिए धर्मशाला की हसीन वादियों में पहुंचे हैं। बालीवुड में दो बार आइफा बेस्ट प्लेबैक सिंगर सहित दो दर्जन खिताब अपने नाम करने वाले मोहित चौहान ने धर्मशाला में ही पढ़ाई की है। इसके चलते उन्होंने धर्मशाला में अपने कालेज के दिनों को भी याद करते हुए आसपास के क्षेत्रों में गुपचुप तरीके से ही घूम रहे हैं। मोहित अपने परिवार संग पर्यटन एवं बौद्ध नगरी में न्यू ईयर का सेलिब्रेशन मनाने पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने धर्मशाला के सिद्धपुर में स्थित रेस्तरां पैपर एंड साल्ट में लजीज व्यंजन का भी स्वाद लिया है। मोहित चौहान धर्मशाला की शांत वादियों में घूमने-फिरने के साथ-साथ ही अपने पुराने दोस्तों के साथ भी मुलाकात कर रहे हैं। बालीवुड में किंग ऑफ रोमांस के नाम से जाने जाने वाले गायक मोहित चौहान रणवीर कपूर स्टारर फिल्मोें में गाए अपने जबरदस्त गानों के लिए खूब लोकप्रिय हैं। बालीवुड में उनकी जबरदस्त गायकी के चलते दो बार आइफा अवार्ड सहित विभिन्न 21 अवार्ड जीते हैं। सोलन नाहन के मोहित चौहान देश सहित विदेशों में भी कई शो भी कर रहे हैं। श्री चौहान ने हिमाचल की संस्कृति को जीवित रखने के लिए भी कई गानों में अपनी आवाज से विश्व भर में पहचान दिलाई है। मोहित चौहान ने पीजी कालेज धर्मशाला में अध्ययन किया है, वह कालेज के होस्टल में ही रहते थे। मोहित चौहान पीजी कालेज धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में भी मुख्य रूप से 2000 में पहुंच चुके हैं। अब अधिकतर समय बालीवुड संगीत में व्यस्त होने के कारण वह धर्मशाला नहीं आ पाते हैं। लंबे समय के बाद धर्मशाला अपने परिवार के साथ पहुंचे मोहित चौहान अपने पुराने दोस्तों के साथ मुलाकात कर रहे हैं। इसके साथ ही धर्मशाला, मकलोडगंज, भागसूनाग, खनियारा सहित शक्तिपीठों के भी दर्शन कर रहे हैं।