यू-ट्यूब पर जयराम का गाना

राम आया जयराम आया, आसां रे हिमाचला राम राज आया

मंडी— राम राज की पैरवी करने वाली भारतीय जनता पार्टी के विधायक जयराम जब मुख्यमंत्री बने, तो हिमाचल में  जय ‘राम’ राज जैसे सुर्खियां बनने लगी, लेकिन अब इस तर्ज पर गाने भी बनाए जाने लगे हैं। जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बने अभी कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन वह प्रदेश में ही नहीं, बल्कि देश भर में लोकप्रिय मुख्यमंत्री बन कर उभरे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चार दिन पहले मंडी शहर के म्यूजिक अकादमी ऑफ आर्ट के संचालक दीपक मट्टू ने जयराम ठाकुर के मुख्यमंत्री बनने की खुशी में एक गाना बना डाला। गाना पहाड़ी भाषा में गाया गया है। गायक दीपक मट्टू का कहना है कि जैसे ही जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा हुई, तो सारा हिमाचल खास कर मंडी जिला के लोग खुशी से झूम उठे थे, तो मेरे मन में भी विचार आया कि कुछ ऐसा करूं, जिससे  सभी लोग पसंद करें, तो एक गाना लिखा और गाकर यू टयूब पर डाल दिया। गायक दीपक का कहना है कि गाने को यू-ट्यूब पर अपलोड किए अभी चार ही दिन हुए हैं और इसको पसंद करने वालों की संख्या का आंकड़ा 21 हजार पार कर गया।