रामलाल ठाकुर को सौंपी कमान

डलहौजी – अखिल भारतीय गद्दी जनजातीय विकास समिति के संस्थापक सदस्य एवं गद्दी समुदाय के सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक राजीव चौक दिल्ली में हुई। बैठक की अध्यक्षता जगदीश चंद ने की। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति के साथ राम लाल ठाकुर को समिति का राष्टस्ीय अध्यक्ष, श्रीकांत शर्मा को राष्टस्ीय महासचिव, रमेश भारद्वाज, मदन भरमौरी व राजकुमार राणा को राष्टस्ीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विक्रम शर्मा को राष्ट्रीय सचिव और गिरधारी लाल को राष्ट्रीय प्रसार सचिव चुना गया। इस मौके पर समिति के राष्टस्ीय अध्यक्ष राम लाल ठाकुर और राष्ट्रीय महासचिव श्रीकांत शर्मा ने बताया कि संगठन का किसी भी राजनीतिक पार्टी के साथ कोई संबंध नहीं होगा बल्कि संगठन के माध्यम से गद्दी समुदाय के उत्थान के लिए कार्य किए जाएंगे।