वसंत पंचमी पर ढालपुर में खूब उड़ा गुलाल

भगवान रघुनाथ की रथयात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

कुल्लू— देवभूमि कुल्लू के ढालपुर मैदान वसंत पंचमी पर्व पर हजारों की संख्या में  श्रद्धालुओं ने भगवान रघुनाथ की भव्य रथयात्रा में भाग लिया।  वसंत पंचमी के अवसर पर अधिष्ठाता भगवान रघुनाथ की भव्य रथयात्रा से परंपरागत होली उत्सव का आगाज हो गया।  भगवान रघुनाथ सुल्तानपुर स्थित अपने मंदिर से पालकी में विराजमान होकर हजारों भक्तों के साथ वाद्य-यंत्रों की थाप पर ढालपुर स्थित रथ मैदान तक पहुंचे। इस दौरान भगवान रघुनाथ के छड़ीबरदार महेश्वर सिंह और पूरा राज परिवार  मौजूद रहा। इसी के साथ ही कुल्लू के होली उत्सव का आगाज हो गया है, जो 40 दिनों तक चलेगा।  इस बार पहली बार वसंत पंचमी में दियार के देवता त्रियुगी नारायण भी मौजूद रहे।   भगवान रघुनाथ की इस रथयात्रा के दौरान राम-भरत मिलन आकर्षण का केंद्र रहा।

हनुमानजी को छूने की होड़

रथ यात्रा के शुरू होने से पूर्व हनुमान अपने केसरी रंग के साथ लोगों के बीच जाता है। लोगों का केसरी नंदन के साथ स्पर्श हो, इसके लिए लोग उसके पीछे भागते हैं। मान्यता है कि जिन लोगों को हनुमान का केसरी रंग लगता है, तो उसकी मन्नतें पूरी मानी जाती है। इस दिन अधिकतर महिलाएं पीले व सफेद वस्त्र पहनकर आती हैं।  इस मौके पर  अधिष्ठाता को देव विधि से गुलाल फेंका गया। गुलाल फेंकते ही कुल्लू में होली का आगाज माना जाता है। 40 दिन तक भगवान रघुनाथ को सुल्तानपुर स्थित मंदिर में हर रोज गुलाल फेंका जाएगा।