विधायक विक्रम जरयाल ने नवाजे मेधावी

हिमालयन स्कूल के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर थपथपाई पीठ

चुवाड़ी – कस्बे के अग्रणी शिक्षण संस्थान हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक उत्सव लक्ष्य 2018 रविवार को चुवाड़ी चौगान में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर हलके के विधायक विक्रम जरयाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित करके समारोह का विधिवत तरीके से शुभारंभ किया। वार्षिक उत्सव के दौरान स्कूल के नौनिहालों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब तालियां बटोरीं। मुख्यातिथि विक्रम जरयाल ने अपने संबोधन में गुणात्मक व प्रतिस्पर्धात्मक शिक्षा देने के लिए स्कूल प्रबंधनों की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्कूल के छात्रों ने शैक्षणिक की विभिन्न गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर कस्बे का नाम रोशन किया है, जिस कारण आज इसकी गिनती जिला के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में होती है। उन्होंने छात्रों व स्टाफ  को वार्षिक उत्सव की मुबारकबाद भी दी। इससे पहले स्कूल के चेयरमैन दिनेश शर्मा व प्रिंसीपल वंदना शर्मा की अगवाई में स्टाफ  ने विधायक का वार्षिक उत्सव में पधारने पर स्वागत किया। उन्होंने मुख्यातिथि को बैज लगाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित करने की रस्म भी अदा की। चेयरमैन दिनेश शर्मा ने स्कूल द्वारा अर्जित उपलब्धियों का ब्यौरा पेश किया। उन्होंने कहा कि स्कूल के कई मेधावी छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन का एकमात्र उद्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास है। बाद में मुख्यातिथि ने स्कूल के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के अलावा छात्रों के अभिभावकों समेत कस्बे के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।