विभागों को मिलेंगे 16 हजार 20 करोड़

देहरादून  – वित्त मंत्री प्रकाश पंत की अध्यक्षता में संसाधन वृद्धि एवं 15वें वित्त आयोग को भेजे जाने वाली सूचना विषयक बैठक सचिवालय सभागार में सोमवार को संपन्न हुई। बैठक में वित्त मंत्री पंत ने समस्त विभागों को 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत निर्धारित प्रपत्र पर वांछित सूचनाएं 31 जनवरी, 2018 तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ऐसे विभाग जिनके द्वारा सेवा सुगम करने, सेवा में प्रमाणिकता लाने, व्यय नियंत्रण में किए जा रहे प्रयास और उपलब्धि बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे है, से संबंधित प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आगामी वर्ष के लिये खनन, आबकारी, वाणिज्य कर, स्टॉम्प एवं निबंधक, वन एवं पर्यावरण, सिंचाई, परिवहन एवं ऊर्जा विभागों को वित्तीय संसाधन बढ़ाकर 16 हजार 20 करोड़ करने का लक्ष्य निर्धारित किया। इस वित्तीय वर्ष में आबकारी विभाग द्वारा 1843 करोड़, खनन विभाग द्वारा 266 करोड़, स्टॉम्प एवं निबंधक द्वारा 652 करोड़, वाणिज्य कर द्वारा 5759 करोड़, परिवहन द्वारा 501 करोड़ की राशि प्राप्त की जा चुकी है।