श्रीलंका-बैंकाक घुमाने के नाम पर ठगे सवा दस लाख

मंडी – मंडी में एक नामी होटल व्यवसायी व दवा विक्रेता को एक टूअर ट्रैवलर कंपनी ने विदेश घुमाने के नाम पर दस लाख रुपए का चूना लगा दिया। ठगी का शिकार हुए दोनों व्यक्तियों ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। होटल व्यवसायी और दवा विक्रेता ने जुलाई, 2017 में एक टूअर कंपनी से विदेश जाने के लिए एडवांस बुकिंग करवाई। कुछ समय बाद मालिक ने एजेंसी बंद कर दी और विदेश घुमाने के नाम पर बेवकूफ बनाता रहा। यह ठगी का मामला करोड़ों में पहुंच सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छनबीन शुरू कर दी है। दोनों व्यक्तियों ने श्रीलंका और बैंकाक घूमने का प्लान बनाया था और टूअर एंड ट्रैवल एजेंसी से दोनों ने बुकिंग करवाई थी, जिसमें करीब दस लाख 28 हजार का भुगतान किया था, लेकिन जुलाई, 2017 के बाद भी आज तक एजेंसी उन्हें विदेश घुमाने के नाम पर आश्वासन ही देती रही। कुछ समय बाद मालिक ने एजेंसी भी बंद कर दी। एसपी गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। धारा 420 व 34 के तहत मामला दर्ज किया है। सुनील कुमार थाना प्रभारी मामले की जांच कर रहे हैं।