संवर रहा गुरुग्राम का इफ्को चौक

चंडीगढ़— हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गुरुग्राम के इफ्को चौक के सुधारीकरण का कार्य लगभग पूरा होने वाला है और इसके साथ-साथ हीरो होंडा चौक पर अंडरपास का निर्माण कार्य 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने सोमवार को सिग्नेचर टावर चौक तथा राजीव चौक पर अंडरपासेज का लोकार्पण किया, जिनका निर्माण इन चौकों के सुधारीकरण कार्य के अंतर्गत किया गया है। उन्होंने कहा कि इन अंडरपास के शुरू होने से नए गुरुग्राम और पुराने गुरुग्राम के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी और आवागमन सुचारू होगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली-जयपुर हाई-वे पर पड़ने वाले गुरुग्राम शहर के तीन मुख्य चौराहों-इफ्को चौक, सिग्नेचर टावर चौक तथा राजीव चौक  पर प्रतिदिन लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को  राहत दिलाने के लिए तीनो चौकों के सुधार का कार्य शुरू करवाया। इनमें से दो चौंकों पर अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जिसका उद्घाटन सोमवार को किया गया है । उन्होंने कहा कि इफ्को चौक के सुधारीकरण का कार्य भी लगभग पूरा होने वाला है और उसका तथा हीरो होंडा चौक पर अंडरपास का निर्माण 31 मार्च तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि गुरुग्राम में एनपीआर, एसपीआर और सीपीआर का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।